सना खान ने दुबई के बुर्ज खलीफा में पी 24 कैरेट सोने वाली चाय, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
टीवी और फिल्मों की ऐक्ट्रेस रहीं सना खान ने भले ही ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना ली हो लेकिन वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सना खान (Sana Khan) ने गुजरात के एक बिजनसमैन मुफ्ती अनस सैयद से शादी करके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बना ली। हालांकि सोशल मीडिया पर सना पहले की तरह ही ऐक्टिव हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब सना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेस्तरां में सोने की चाय पीती नजर आ रही हैं।
सना की 24 कैरेट की सोने वाली चाय
सना खान ने दुबई के बुर्ज खलीफा में बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेस्तरां ऐटमॉस्फियर दुबई में सोने का बर्क चढ़ी चाय पीती नजर आ रही हैं। सना ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी अपनी लाइफ की तुलना उन लोगों से मत कीजिए जो हराम की चीजें इंजॉय करती हैं। इस दुनिया में वे ज्यादा सफल दिखाई देते हैं लेकिन अल्लाह के सामने वे कुछ नहीं हैं और यही वह चीज है जो मायने रखती है।’ देखें, सना की 24 कैरेट सोने वाली चाय की तस्वीरें:
कीमत कर देगी हैरान
सना ने Atmosphere Dubai के लॉन्ज में यह सोने की परत वाली चाय पी थी। यह रेस्तरां खुद को दुनिया में सबसे ऊंचाई पर चलने वाला रेस्तरां होने का दावा करता है। यहां का चाय और खाना बेहद महंगा है। सना ने जो सोने की परत वाली चाय पी है उसकी कीमत 160 दिरहम यानी लगभग 3300 रुपये है। फैन्स को इस सोने वाली चाय की कीमत हैरान कर देती है।
बेहद शान-ओ-शौकत की जिंदगी जीती हैं सना
सना के पति मुफ्ती अनस सैयद गुजरात के सूरत के एक बहुत बड़े बिजनसमैन और इस्लामिक स्कॉलर हैं। उनका परिवार हीरे का बिजनस करता है। 21 नवंबर 2020 को सना से शादी करने के बाद वह भी सुर्खियों में आ गए हैं। सना अपने पति के साथ काफी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अनस के पास कई बेहद आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियां हैं। सना भी अपने पति के साथ बेहद शान-ओ-शौकत की जिंदगी जीते हैं।