66 साल के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने 28 साल छोटी बुलबुल साहा से की शादी, फोटो हुई वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने सोमवार को बुलबुल साहा से शादी कर ली. बुलबुल साहा, अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं. अरुण लाल की उम्र 66 साल है. सोशल मीडिया पर लोग अरुण लाल को बधाइयां दे रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने सोमवार को बुलबुल साहा से शादी कर ली. बुलबुल साहा, अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं. अरुण लाल की उम्र 66 साल है. सोशल मीडिया पर लोग अरुण लाल को बधाइयां दे रहे हैं. शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि अरुण लाल और बुलबुल साहा बहुत ही ज़्यादा खुश नज़र आ रहे हैं. अरुण लाल अपनी नई नवेली दुल्हन को किस करते हुए नज़र आ रहे हैं.