वॉक करने के तरीके पर ट्रोल हुईं तमन्ना भाटिया, यूजर्स बोले- ‘रोबोट की तरह क्यों चल रही है?’
तमन्ना भाटिया ने स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जहां फैन्स उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
अमेजन के ग्रैंड एनिवर्सिरी सेलिब्रेशन पर सितारों का जमावड़ा लगा। इस मौके पर तमन्ना भाटिया भी पहुंचीं। उनकी फिल्म ‘जी करदा’ का ऐलान किया गया है। तमन्ना इस मौके पर स्टाइलिश लुक में पहुंचीं। पर्दे पर तमन्ना अक्सर ट्रेडिशनल अवतार में दिखती हैं। इवेंट में तमन्ना ने वर्साचे की स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी। साथ ही टॉम फोर्ड की हील्स मैच किए। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ है। तमन्ना की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। हालांकि कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
वीडियो में तमन्ना साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश के साथ कुछ बातें करते दिखती हैं। उसके बाद वह आगे वॉक करती हैं और कैमरे की ओर देखते हुए स्माइल करती हैं। तमन्ना के फैन्स जहां उनकी खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थक रहे। वहीं ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है। यूजर्स उनके चलने के तरीके को लेकर कमेंट किए।
एक यूजर ने कहा, ‘वह इस तरह क्यों चल रही है?’ एक अन्य ने कहा, ‘इसको पता है वीडियो बन रहा है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘रोबोट की क्यों चल रही है।’ एक ने कमेंट किया, ‘पहले उन्होंने कैमरामैन को इग्नोर किया जैसे वह है ही नहीं।’ एक ने कहा, ‘इसकी वॉक को क्यों हो गया है?’