कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, हो सकते हैं अहम फैसले
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंभीर हैं। उन्होंने बुधवार को दोपहर 12 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे और स्थिति की जानकारी लेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद कोरोना की रोकथाम के लिए अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
मंगलवार को देशभर में कोरोना के 2483 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में अब तक 43062569 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि देखी गई।