Veer Kunwar Singh Jayanti Live: कुंवर सिंह की भूमि पर लहराया एक साथ 77 हजार तिरंगा, बना वर्ल्ड रिकार्ड

पांच-पांच किमी तक दिख रहा है तिरंगा

अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के जयघोष से की और उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से मैंने देखा कि यहां से पांच पांच किमी तक लोगों के हाथ में तिरंगा है. उन्होंने जगदीशपुर की धरती को युगपुरुषों की धरती बताया.

कुंवर सिंह की भूमि पर लहराया एक साथ 77 हजार तिरंगा

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 75 हजार 700 तिरंगा एक साथ लहराया गया. यह एक विश्व रिकार्ड है. बाबू कुंवर सिंह की भूमि ने एक साथ सर्वाधितक ध्वज लहराने का पाकिस्तान का रिकार्ड 57 हजार को आज तोड़ दिया.

हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर पहुंचे अमित शाह. जगदीशपुर में विजयोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद अमित शाह सासाराम स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज के कन्वोकेशन में शामिल होंगे.

भोजपुर के रास्ते में लगी है भयंकर जाम, कई नेता फंसे

भोजपुर के रास्ते में लगी है भयंकर जाम, कई नेता फंसे. जाम में फंसनेवालों में विधानसभा अध्यक्ष समेत कई सांसद, विधायक और मंत्री भी हैं. कायम नगर और धरहरा के बीच लगा है भीषण जाम. हजारों आम लोग भी भीड़ में फंसे.

पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लाउंज में गृहमंत्री अमित शाह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और मंत्री विजय चौधरी मौजूद थे.

अमित शाह पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार ने किया स्वागत

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह जयंती में शामिल होने के लिए हुए रवाना.

आरा के जाम में फंसे बिहार के कई मंत्री

आरा में भीषण जाम लगा है. बिहार के कई मंत्री और बड़े नेता जाम में फंसे हुए हैं. मंत्री नीरज बबलू और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी इस जाम में फंस गये हैं. कई और मंत्रियों के फंसे होने की सूचना है.

आरा में भीषण जाम, फंसे कई नेता और मंत्री

वीर कुंवर सिंह जयंती को लेकर होने वाले समारोह में गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इस बीच बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां भीषण जाम लग चुका है. कायम नगर और धरहरा के बीच जाम लगा है जिसमें कई नेता और मंत्री फंस गये हैं. सभी विजयोत्सव के लिए भोजपुर जा रहे थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे अमित शाह का स्वागत

वीर कुंवर सिंह जयंती के समारोह में हिस्सा लेने गृह मंत्री अमित शाह 12 बजकर 10 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एयरपोर्ट पर करेंगे. दिल्ली से विशेष विमान के जरिये अमित शाह पटना पहुंचेंगे.

अमित साह अब साढ़े12 बजे पहुंचेंगे बिहार: वीर कुंवर सिंह जयंती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह (Home Minister Amit shahs) पहले पटना पहुंचेंगे. पटना पहुंचने का समय पहले सुबह साढ़े 10 बजे निर्धारित था लेकिन गृह मंत्री के कार्यक्रम में थोड़ी देरी की सूचना मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब अमित साह 12 बजकर 30 मिनट पर बिहार आएंगे.

वीर कुंवर सिंह जयंती: तिरंगे से पट गया दुलौर का मैदान

भोजपुर के जगदीशपुर अंतर्गत दुलौर का मैदान जहां आयोजन किया जा रहा है वो तिरंगे से पटा हुआ है. आज सबसे अधिक झंडे के साथ वाले आयोजन से हिंदुस्तान विश्व रिकॉर्ड बनाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed