Gold Price Update: लगातार चौथे दिन सोना धड़ाम, अब 30697 रुपये में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड
Gold Price Update: शादी-ब्याह और शुभ लगन शुरू हो चुका है। इस सीजन में देश में सोने साथ-साथ चांदी की मांग में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसे में आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है। लगातार चौथे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 60 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की है। यह लगातार चौथा दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी सस्ती हुई है। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले गुरुवार को सोना 66 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 645 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को सोना 212 और चांदी 1260 रुपये की दर से सस्ता हुई थी। इस गिरावट के बाद सोना अब अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3726 और चांदी 113245 रुपये सस्ता मिल रही है।
शु्क्रवार को सोना (Gold Price) 66 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 52474 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 645 रुपये सस्ता होकर 66685 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 67330 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 66 रुपये सस्ता होकर 52540 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 66 सस्ता होकर 52330 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 61 सस्ता होकर 48127 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 49 रुपये सस्ता होकर 39405 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 39 रुपये सस्ता होकर 30736 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना 3726 और चांदी 13245 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस तेजी के बावजूद भी शु्क्रवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3726 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13245 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।