Maharashtra News: नासिक पुलिस का आदेश, अजान के 15 मिनट पहले और बाद में नहीं बजेंगे भजन, साथ ही कही यह बात

Maharashtra News: नासिक कमिश्नर दीपक पांडे ने बताया कि अजान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर भजन की अनुमति नहीं होगी. मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में हनुमान चालीसा बजाने की इजाजत नहीं होगी.

Loudspeaker Controversy: मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर पर देश में एक नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है. इस बीच महाराष्ट्र के नासिक के पुलिस कमिश्नर ने बड़ा आदेश दिया है. नासिक पुलिस के कमिश्नर दीपक पांडे ने बताया कि अजान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर भजन की अनुमति नहीं होगी. इतना ही नहीं मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में हनुमान चालीसा बजाने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही 100 मीटर के दायरे में हनुमान चालिसा और भजन बजाने पर पुलिस से आदेश लेने को कहा है.

पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जिले में अजान से 15 मिनट पहले और अजान के 15 मिनट के बाद भजन या हनुमान चालीसा बजाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में हनुमान चालीसा बजाने की अनुमति नहीं होगी.

सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी- कमिश्नर 
नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडे ने कहा कि इस प्रकार के निर्देश देने के पीछे कानून-व्यवस्था को बनाए रखना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि नासिक जिले के सभी धार्मिक जगहों पर 3 मई तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि 3 मई के बाद अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे लोगों को कोई खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल राज ठाकरे ‘मनसे’ ने 3 मई के बाद लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है.

गृह विभाग की ओर से बड़ा फैसला किया जा सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बात भी सामने आ रही है कि इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह विभाग की ओर से बड़ा फैसला किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के धार्मिक जगहों पर महाराष्ट्र पुलिस के अनुमति के बाद ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की इजाजत मिलेगी. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वसले पाटिल इस संबंध में राज्य के डीजीपी और जिलों के पुलिस आयुक्तों के साथ भी बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बैठक कर सकता हैं
सूत्रों की मानें तो गृह मंत्री दिलीप वसले पाटिल पुलिस अधिकारियों के साथ होने वाली इस बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस मामले पर पुलिस के अला अधिकारियों के साथ में संबंधित विभागों के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed