अडानी की इस कंपनी ने कर दिया कमाल! 35 दिन में निवेशकों के पैसे हो गए डबल, दिया 133% का रिटर्न
Adani wilmar stock price: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर (Adani wilmar) के शेयरों के लिस्टिंग 8 फरवरी 2022 को हुई थी। तब से अब तक करीबन 35 ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयरों ने 130 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। आज अडानी विल्मर के शेयर दिनभर के कारोबार में 514.95 रुपये के अपने लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 8 फरवरी को 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे। इस हिसाब से अडानी विल्मर के शेयर 2 महीने से कम समय में अपने निवेशकों को 133.01% का जोरदार रिटर्न मिला है।
लिस्टिंग प्राइस से 108.67% की तेजी
बता दें कि कंपनी का आईपीओ 27 जनवरी को खुला था। शेयर बाजार में अडानी विल्मर की लिस्टिंग 8 फरवरी को हुई थी। FMCG ब्रांड फॉर्च्यून की पैरेंट कंपनी अडानी विल्मर के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 1 फीसदी डिस्काउंट के साथ 227 रुपये पर लिस्ट हुए थे। अडानी विल्मर का बुधवार 30 मार्च का बंद प्राइस 490.50 रुपये प्रति शेयर है। यानी कंपनी ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग डे से लेकर अब तक 121.95 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप 64,853 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का कारोबार
अडानी विल्मर अडानी समूह और सिंगापुर स्थित विल्मर समूह के बीच 50:50 का ज्वाइंट वेंचर है। फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद बेचने वाली कंपनी है।