बुर्खा पहन जिम में कसरत करती नजर आईं बिग बॉस की ये एक्स कंटेस्टेंट, लोगों ने दी ऐसी हिदायत
पर्दे की कई एक्ट्रेस ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई है. इनमें से एक नाम मजहबी सिद्दीकी का भी है, जिन्होंने हिजाब में रहने का फैसला किया है. हालांकि उनकी एक लेटेस्ट वीडियो को देख अब लोग हिदायत दे रहे हैं.
जायरा वसीम और सना खान ने फिल्मी दुनिया को अचानक ही अलविदा कहकर अपने फैंस को हैरान कर दिया था. इनके बाद हाल ही में बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट मजहबी सिद्दीकी ने भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई और हिजाब पहनने का फैसला लिया. ऐसा करने के बाद अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है.
मजहबी सिद्दीकी ग्लैमर वर्ल्ड से तो दूरी बना चुकीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बुर्खा पहने कसरत करती नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं उन्होंने अपने हाथ में डंबल पकड़ा हुआ है और वह डंबल कर्ल एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. उनके पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. उनकी इस वीडियो को देखकर लोगों के रीएक्शन्स भी धड़ल्ले से आ रहे हैं.