ग्रेटर नोएडा में दिव्यांग से हुई मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, केस दर्ज

कोविड–19 महामारी के दौरान स्कूल बन्द हो जाने के कारण स्कूल के मालिक जुगेन्द्र ने उसमे किरायेदार रख लिए जिसके चलते दोनों पक्षों मे आपस मे विवाद चल रहा है

ग्रेटर नोएडा: 

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना जेवर इलाके में दिव्यांग से मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल,  जेवर इलाके में  रहने वाले जुगेन्द्र  ने अपना स्कूल रिश्तेदार गजेन्द्र को लीज पर दे रखा था, जो दिव्यांग है. वीडियो में दिख रहा है कि दिव्यांग अपने स्कूटर पर बैठा है, तभी एक महिला और पुरुष दोनों हाथों में डंडे लेकर दिव्यांग और उनके स्कूटर पर डंडों से वार कर रहे हैं.

दरअसल, कोविड–19 महामारी के दौरान स्कूल बंद हो जाने के कारण स्कूल के मालिक जुगेन्द्र ने उसमे किरायेदार रख लिए जिसके चलते दोनों पक्षों मे आपस मे विवाद चल रहा है. 27 मार्च को उपरोक्त दोनो पक्षों मे मारपीट हुई, जिस संबंध मे थाना जेवर पर एनसीआर नं0-15/2022 धारा-323 भादवि पंजीकृत कर प्रथम पक्ष के जुगेन्द्र व द्वितीय पक्ष के शिवा तालान पुत्र  का अन्तर्गत धारा-151/107/116 दं0प्र0सं0 मे चालान कर माननीय न्यायालय कार्यपालक मजिस्ट्रेट भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed