RCB की हार के जिम्मेदार:ओडियन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीती पंजाब; उनका कैच अनुज ने छोड़ा, हर्षल रन आउट से चूके थे

पंजाब किंग्स ने रविवार को IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया। बेंगलुरु ने पंजाब को 206 रन का टारगेट दिया था। इसे पंजाब ने 19 ओवर में ही चेज कर लिया। आखिरी ओवरों में ओडियन स्मिथ 312.50 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 25 रन की तूफानी पारी खेलकर पंजाब को जीत दिलाई। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 1 चौका निकला, लेकिन मैच के 17वें ओवर में स्मिथ को RCB ने दो आसान जीवनदान दिए और यहीं से पूरा मैच बदल गया।

टर्निंग पॉइंट- बेंगलुरु ने 17वें ओवर में विकेट लेने के 3 मौके गंवाए
बेंगलुरु ने पारी के 17वें ओवर में 3 बार विकेट लेने के मौके गंवाए। ओवर की चौथी गेंद पर अनुज रावत ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर ओडियन स्मिथ का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। अगली गेंद पर शाहरुख खान ने ड्राइव किया और दो रन के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान ओडियन बाल-बाल रन आउट होने से बचे। हर्षल पटेल के हाथ में गेंद थी, लेकिन वो रन आउट नहीं कर पाए। ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे डेविड विली ने शाहरुख खान का कैच छोड़ दिया। मैच में दोनों के बीच 25 गेंदों में 52 रन की साझेदारी हुई और पंजाब ने ये मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।

इससे पहले 14वें ओवर में अनुज ने लियाम लिविंगस्टोन का शानदार कैच पकड़ा था। आकाश दीप की गेंद पर लिविंगस्टोन गेंद को बांउड्री से बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और अनुज ने शानदार छलांग लगाते हुए कैच को लपक लिया। हालांकि, 14वें ओवर में हीरो बने अनुज 17वें मैच में कैच छोड़कर RCB की हार के सबसे बड़े विलेन बन गए।

ओडियन और शाहरुख ने दिलाई पंजाब को जीत
RCB के खिलाड़ियों की गलती का फायदा पंजाब के ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान ने खूब उठाया। स्मिथ ने 8 गेंदों में नॉटआउट 25 रन बनाए। वहीं, शाहरुख ने 120 के स्ट्राइक रेट से 24 रन जड़े। जीत के हीरो भी यही दोनों रहे, क्योंकि एक वक्त लड़खड़ा चुकी पंजाब की पारी को इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने संभाला और जीत पक्की की। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed