जशपुरनगर : जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 29 मार्च को
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर द्वारा 29 मार्च 2022 को कुल 70 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहक संबंध कार्यकारी के 50 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है। जिसके लिए उम्र 18 से 28 वर्ष निर्धारित है। इसी प्रकार कार्यकारी सहायक शाखा प्रबंधक के 10 पद व सहायक शाखा प्रबंधक के 10 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं एमबीए होना अनिवार्य है। उक्त पद हेतु आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है। सभी पदों हेतु अनुभव होना अनिवार्य किया गया है।
उक्त रिक्तियां चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड बेंगलोर माइक्रो फाइनेंस संस्था द्वारा प्राप्त हुई है। उन्होंने जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को 29 मार्च 2022 को प्रातः 11.00 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर में उपस्थित होकर भाग लेने की अपील की है।