रायपुर : कोविड नियंत्रण हेतु मास्क और सोशल फिजीकल दूरी बनाए रखना जरूरी
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों को प्रभावशीलता 31 मार्च को समाप्त होने और इसके बाद कोविड नियंत्रण के उपायों के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों की जानकारी राज्य शासन के समस्त विभागांे के सचिवों, संभागायुक्तों, कलेक्टर और विभागाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से प्रेषित की है। कोविड नियंत्रण हेतु फेस मास्क का उपयोग, सोशल और फिजीकल दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई साबुन या सेनेटाइजर से करते रहने जैसे उपाय जरूरी है।