रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग की समीक्षा बैठक 25 मार्च को
छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग की अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा की अध्यक्षता में आयोग के कार्यों की समीक्षा बैठक 25 मार्च को दोपहर 12:00 बजे आयोजित की गई है। यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर स्थित कक्ष क्रमांक एस-2/12 में रखी गई है। बैठक में फोर्टीफाईड चावल वितरण, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम का क्रियान्वयन पहुंचविहिन उचित मूल्य दुकानों तक पहुंच मार्ग की व्यवस्था, नक्सल प्रभावित जिलों के मूल पंचायतों में उचित मूल्य के दुकानों का संचालन सहित खाद्यान्न वितरण से संबंधित विभिन्न विभागों में प्रचलित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।