कोण्डागांव : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार 03 एवं 04 मार्च को
कार्यालय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय एवं मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कोण्डागांव जिले के सभी विकासखण्डों में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालयों में पुर्व में जारी विज्ञापन के अनुसार प्रतिनियुक्ति एवं संविदा से पद पूर्ति किये जाने के उपरांत शालावार एवं विषयवार पृथक पृथक सोसायटी के अधीन संचालित विद्यालयों के शेष रिक्त शिक्षकीय संवर्ग के पदों पर अस्थायी रूप से कर्मचारियों की पुनः संविधा नियुक्ति किये जाने निर्देश प्राप्त हुए है। इस हेतु निहित शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी इच्छुक आवेदकों हेतु वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किये जा रहे है। जिसके तहत् 03 मार्च 2022 को व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं 04 मार्च 2022 को सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला हेतु साक्षात्कार आयोजित किये जायेगें। इसकी अधिक जानकारी अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट www.kondagaon.gov.in के साथ संबंधित विकासखण्डों के कार्यालय, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं। इस हेतु आवेदकों को प्रत्येक विद्यालय एवं विषय हेतु पृथक-पृथक आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।