सूरजपुर : स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आज 9 अधिकारी कर्मचारियों ने किया रक्तदान
संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दिन बुधवार को 9 अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान किया है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वेच्छा से रक्तदान करने अपील की है जिसे जरूरतमंद लोगों को ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाए । रक्तदान जीवनदान है, रक्तदान जरूर करें, अपने लिए और सब के लिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वयं के ब्लड ग्रुप की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जिससे रक्त समूह का डाटा बेस तैयार किया जाएगा जिससे समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड उपलब्ध कराई जा सके। श्री समीर तिर्की, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, श्री रोहित एक्का, श्री आशीष नामदेव, प्रियंका सिंह, श्री निलेश गोस्वामी, श्रीप्रकाश मलिक, श्री अखिलेश कुमार सिंह, श्री खेल साय राजवाड़े, उर्मिला दास ने रक्तदान किया।