बलौदाबाजार : खनिज टास्क फोर्स की बैठक संपन्न,6 दिनों में 34 वाहन जब्त

कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भडारण संबंधित गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में खनिज के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम के चर्चा किया गया। विशेष रूप से जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण रोक लगाने हेतु कडाई से पालन किये जाने हेतु खनिज एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया है। खनिज रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करते पाये जाने वाले वाहनो पर संबंधितो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में रेत का अवैध उत्खनन परिवहन बर्दाश्त नही किया जायेगा। इसी प्रकार यदि वन क्षेत्रो से खनिजो का उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु आवश्यक जांच एवं कार्यवाही के निर्देश वन विभाग को गया है। बैठक में खनिज अधिकारी एम चन्द्रशेखर ने बताया कि जिले मे 27 जनवरी से 1 फरवरी तक कि स्थिति मे खनिज एवं पुलिस विभाग के द्वारा खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने कुल 34 वाहनो को जप्त कर जिले के विभिन्न थानो की अभिरक्षा मे रखा गया है। जिसमे 4 हाइवा एवं 30 ट्रेक्टर शामिल है। इसी तरह बैठक में डीएसपी अभिषेक सिह ने बताया कि जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियो को खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी दिया गया है। गौरतलब है कि जिले मे खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण पर नियंत्रण किये जाने हेतु 24 घंटो विशेष अभियान चलाई जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,डीएफओ के आर बढई सहित परिवहन विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed