अम्बिकापुर : एनएच के नव निर्माण एवं मरम्मत कार्य में तेजी से प्रगति लाये-कलेक्टर
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने गुरुवार को समय-सीमा की ऑनलाइन बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 एवं 130 में चल रहे नवनिर्माण कार्य तथा कई स्थानों के मरम्मत कार्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि एनएच 130 में लखनपुर के पास तथा एनएच 43 में लुचकी घाट एवं सेदम के पास मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करें, जाम की स्थिति न होने पाए। उन्होंने टीबीसीएल कंपनी द्वारा मजदूरों को मजदूरी भुगतान की लंबित राशि शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भू-अर्जन के बाद मुआवजा राशि के लिए अनुशंसा पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों को भी शीघ्र प्रेषित करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दिन यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिन स्थानों पर जाम की स्थिति हो सकती है उसका चिन्हांकन कर राजस्व व पुलिस की तैनाती करे और सुगम यातायात सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने रबी मौसम में रागी की खेती के लिए क्लस्टर तैयारी की समीक्ष करते हुए कहा कि मैनपाट और सीतापुर में रकबा कम है किसानों से चर्चा कर रकबा में वृद्धि करें। अब तक उदयपुर विकासखण्ड में 161 एकड़, अम्बिकापुर में 84 एकड़, लखनपुर में 367 एकड़, लुण्ड्रा में 168 एकड़, सीतापुर में 74 एकड़ तथा मैनपाट में 72 एकड़ रकबा चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी भी गोबर खरीदी कुछ गोठानों में नहीं हो रही है जिसे तत्काल सक्रिय करें। इसी प्रकार आवर्ती चराई वाले गोठानों को भी सक्रिय करें। सहकारी समितियों में भण्डारित वर्मी खाद को किसानों को खरीदने प्रोत्साहित करें। उन्होंने मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत वसूली राशि की कम से कम 50 प्रतिशत राशि तत्काल जमा कराने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। ऑनलाइन बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी जुड़े थे।