उत्तर बस्तर कांकेर : रोजगार की जानकारी उपलब्ध कराने कलेक्टर ने दिये निर्देश
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों में विगत तीन वर्षों में निर्मित किये रोजगार की जानकारी उपलब्ध कराने तथा आगामी एक वर्ष के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिले में मछली पालन, लाख उत्पादन, मिलेट मिशन, गोधन न्याय योजना, स्व-सहायता समूह के माध्यम से किये गये कार्य, निर्माण इकाईयों, सेवा क्षेत्र में रोजगार, लघु वनोपज एवं वनौषधि से संबंधित योजनाएं, ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, ग्रामोद्योग एवं उद्योग विभाग की योजनाएं, कौशल विकास इत्यादि के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये गये हैं, जिसकी जानकारी संकलित कर तत्काल उपलब्ध कराया जावे, साथ ही आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना भी प्रस्तुत किया जावे। बैठक में वन मण्डलाधिकारी अरविन्द पीएम, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।