कोण्डागांव : सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य एवं बाल संरक्षण पर हुई कार्यशाला

जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सहयोग से आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में जिले के चार विकासखण्ड माकड़ी, फरसगांव, केशकाल एवं कोण्डागांव के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों एवं वालियंटर को बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य सभी आयुवर्ग के लोगों को बेहत प्रभावित करता है। छोटे बच्चे भी इससे अछुते नहीं रहते इसके प्रभाव से बच्चों में एकांतप्रियता, डरपोक जैसी भावनाएं विकसित हो जाती है। जिसका प्रभाव उनमें ता उम्र बना रहता है। अतः इसकी शुरूवात  से ही पहचान कर निदान हेतु प्रयास किया जाना चाहिए साथ ही कार्यशाला में इसके निदान के उपायों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। उक्त कार्यशाला में एग्रीकॉन समिति के राज्य समन्वयक दानिश हुसैन, जिला समन्वयक योगेश पुरोहित, अशोक, यूनिसेफ जिला समन्वयक सिमरन धंजल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed