धमतरी : जिले के 15 से 18 साल तक की आयु के 86 प्रतिशत बच्चों को लगा कोविड 19 का पहला टीका
जिले में 15 से 18 साल तक की आयु के 48 हजार 396 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक कुल 41 हजार 795 बच्चों को कोविड 19 का पहला डोज लगाया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जहां धमतरी ग्रामीण के 10 हजार 781 के विरूद्ध नौ हजार 109 (84%) और धमतरी शहरी के छः हजार 153 में से पांच हजार 188 (84%) बच्चों को कोविड 19 का टीका लगा है। वहीं कुरूद ब्लॉक में 13 हजार 253 के लक्ष्य के विरूद्ध 12 हजार 939 (98%) बच्चों को, मगरलोड के सात हजार 348 के विरूद्ध छः हजार 404 (87%) और नगरी के 10 हजार 862 के लक्ष्य के विरूद्ध आठ हजार 155 (75%) बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। इस तरह जिले में अब तक 86% 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को को-वैक्सीन टीका लगाया गया।