जशपुरनगर : देशव्यापी ए.एच.डी.एफ किसान क्रेडिट कार्ड अभियान 15 फरवरी 2022 तक
कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल के निर्देशन में पशुपालन विभाग द्वारा 15 नवम्बर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक विशेष क्रेडिट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के पशुपालन से जुड़े प्रत्येक किसान को लीड बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। केसीसी हेतु पशुपालक अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड, व्होटर आईडी एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। जिससे पशुपालकों को उनके पास उपलब्ध पशुधन के आवर्ती व्यय जैसे- चारा, दाना, दवाई, पानी, शेड, में होने वाले आकस्मिक खर्च किसान क्रेडिट कार्ड से कर, परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक डॉ. जी.एस. तंवर ने बताया कि वर्तमान में जिले को 20280 का लक्ष्य प्रदाय किया गया है, इस हेतु जिला स्तर पर जिला नोडल एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी आवेदन पत्र प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित विशेष केसीसी शिविर में एकत्र कर जिला स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। पात्र एवं योग्य पशुपालकों को जिला स्तरीय समिति द्वारा आवेदनों की जांच कर स्वीकृति प्रदान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पशु पालकों को गौपालन हेतु 51,500 रू. प्रति पशु, भेड-बकरी पालन हेतु 2600रू. प्रति पशु, सुअर पालन हेतु 13,100रू. प्रति पशु, मुर्गी पालन हेतु 100 चुजों में 10,000 रू., भैंस पालन हेतु 62500रू. प्रति पशु अधिकतम का किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा। डॉ. तंवर ने जिले के सभी पशुपालकों से आग्रह किया है कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।