कोरिया : त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन 2021-22
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े ने त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप निर्वाचन के संचालन करने हेतु समस्त जनपद पंचायतों के लिए पंचायत रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये है। उन्होंने तहसीलदार बैकुंठपुर श्री मनहरण सिंह राठिया को ग्राम पंचायत कंचनपुर, फूलपुर, बिशुनपुर, खरवत, केनापारा, तलवापारा, ओड़गी, जामपानी, मझगवां, खुटरापारा के वार्डों एवं प्रभारी तहसीलदार श्री भीष्म पटेल को ग्राम पंचायत कुड़ेली, कटोरा, गिरजापुर, डुमरिया के वार्डों में निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
इसी तरह श्री बजरंग साहू तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ को ग्राम पंचायत सिरौली, बरबसपुर, परसगढ़ी, पेन्ड्री, चरवारीड़ाड, श्रीमती अंकिता पटले तहसीलदार सोनहत को ग्राम पंचायत तंजरा, पोड़ी, सिंघोर, मंधौरा, किशोरी, श्री सुधीर खलखो तहसीलदार खड़गवां को ग्राम पंचायत गेजी, चिरमी, खड़गवॉ, बोड़ेमुडा, धवलपुर, तोलगा, पेाडीडीह, सिंधत एवं श्री अशोक िसिंह तहसीलदार भरतपुर को ग्राम पंचातय रांपा, नेरूआ, बड़वार और बरौता के वार्डो में निर्वाचन हेतु रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया है।