अम्बिकापुर : 24 घंटे सतत प्रबंधन एवं निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बचाव हेतु तथा 24 घंटे सतत प्रबंधन एवं निगरानी के लिए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री एल धु्रव मोबाइल नम्बर +91-7000630196 को कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड अस्पताल के कार्य हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो मोबाइल नम्बर +91-9425252891 को कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं होम आइसोलेशन हेतु कंट्रोल रुम प्रभारी के कार्य तथा डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगत +91-6266816457 को सैंपलिंग एवं टेस्टिंग के कार्य हेतु नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।