जशपुरनगर : जिला स्तरीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन 29 दिसम्बर को
छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत जशपुर द्वारा जिला स्तरीय उद्यमिता जागरूकता शिविर 29 दिसम्बर 2021 को दोपहर 2 बजे जनपद पंचायत दुलदुला में आयोजित किया जा रहा है।जिला पंचायत के ग्रामोद्योग प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिसमें योजनांतर्गत ग्रामोद्योग स्थापित करने हेतु सेवा क्षेत्र में 10 लाख रुपये एवं विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख रुपये की परियोजना राशि स्वीकृत की जाती है। साथ ही हितग्राहियों को 35 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बेरोजगार युवक एवं युवतियों को इस अवसर का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया है।