दन्तेवाड़ा : जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए छायाचित्र प्रदर्शनी से ग्रामीणजन को मिल रही जानकारी
जिले के कटेकल्याण में शुक्रवार को साप्ताहिक बाज़ार में जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन के तीन वर्ष पूरे होने पर शासन की तीन वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गयी। प्रदर्शनी में ग्रामीण, आम नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी लेते हुए शासन द्वारा उनके हित में किये गए कार्यों की सराहना की। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं से सबंधित पुस्तिका, मासिक पत्रिका जनमन, पामप्लेट का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, बिजली बिल हॉफ योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से दी जा रही सस्ती दवाइयां, राजिव गांधी किसान न्याय योजना, स्वास्थ्य योजनाएं, वनोपज, युवाओं को नए रोजगार के अवसर, छत्तीसगढ़ तीज त्योहारों पर सार्वजनिक अवकाश, गोधन न्याय योजना, जल जीवन मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, श्रम का सम्मान श्रमिकों के सुविधाओं के नए आयाम, रोका-छेका अभियान आदि योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई।