कोण्डागांव : सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत तकनीकी सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना अंतर्गत 20 से 21 दिसम्बर तक मनरेगा के राज्य कार्यालय एवं प्रदान एनजीओ की टीम द्वारा नरवा विकास एवं आजीविका गतिविधियों के संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सोमवार को राज्य कार्यालय से आये नरवा तकनीकी विशेषज्ञ मधुसूदन तिवारी एवं कुंदल द्वारा 40 तकनीकी सहायकों को नरवा एवं आजीविका विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके पश्चात् मंगलवार को नरवा अंतर्गत कार्यस्थल पर कार्य किये जाने हेतु विधि एवं कार्यों के चयन हेतु निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त नरवा चयन में ऐसे नरवों के चुनाव जिससे अधिक से अधिक लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया जा सके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो। इस बैठक में चयनित सभी नरवा विकास योजनाओं के स्थल एवं उनकी प्रभाविता के संबंध में भी चर्चा की गई साथ ही नरवा विकास के मानकों एवं कार्ययोजना निर्माण के संबंध में भी जानकारी दी गई।