उत्तर बस्तर कांकेर : ठंड से बचाव हेतु चौक-चौराहों में अलाव की व्यवस्था
ठंड से बचाव हेतु जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के चौक-चौराहों में अलाव की व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार बेघर एवं घुमंतु परिवार के सदस्यों को कंबल भी प्रदाय किया जा रहा है। कांकेर शहर के चौक-चौराहों में अलाव जलाये जा रहे हैं।संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी ने गत रात्रि में शहर में की गई अलाव व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा नया बस स्टैण्ड के पीछे हाट-बाजार के शेड में बाहर से आये हुए घुमंतु परिवारों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती जितेंद्र सरोज ठाकुर एवं समाज कल्याण के उपसंचालक सिनीवाली गोयल भी मौजूद थीं।