बेमेतरा : कृषि व उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, में मनाया गया राष्ट्रीय किसान दिवस
कृषि व उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा, बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर ‘‘कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किसान दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्वः चौधरी चरण सिंह जी की स्मरण में प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी मनाया गया। इस कार्यक्रम में साजा क्षेत्र के किसान, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में किसानों को भारतीय अर्थव्यवस्था में अतुल्यनीय एवं सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया तथा कृषि से संबंधित नवाचारों एवं वर्तमान में उत्पन्न हो रही समस्याओं के निदान हेतु कृषकों व वैज्ञानिकों के बीच परिचर्चा की गई। कार्यक्रम में सम्मिलित किसानों को महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ आलोक तिवारी द्वारा विभिन्न फसलों के उन्नत बीज एवं पौध समाग्री भेंट की गई। इस अवसर पर मोहगांव सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष श्री हेमन्त कुमार साहू, श्रीमति दुर्गेश पारस साहू ग्राम पंचायत मोहगांव, श्री सुप्रीत साहू, उपसरपंच ग्राम पंचायत तेन्दुभाठा एवं अन्य नागरीकगण उपस्थित थे।