नारायणपुर : विधायक श्री चंदन कष्यप ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
हस्तषिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कष्यप ने आज जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओ.पी.डी. पंजीयन, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, ड्रेसिंग रूम, पैथोलॉजी, स्टोर रूम, महिला एवं पुरूष वार्ड सहित अंतः रोगी विभाग के विभिन्न कक्षोें का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएसआर मद से जिला अस्पताल को प्राप्त 3 नये वेंटिलेटर का शुभारंभ भी किया। विधायक श्री कष्यप ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में आमजनों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक बेहतर करंे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंषी, डॉ सुधाषु गुप्ता, के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। विधायक श्री चंदन कष्यप ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा हेतु दी जाने वाली उपचार सेवाओं की जानकारी, ली। विधायक ने ईलाज के लिए भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देष अधिकारियों को दिये।