बेमेतरा : जन चौपाल मे कलेक्टर ने सुनी लोगों की फरियाद
कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को आम जनता से साप्ताहिक भेंट मुलाकात के कार्यक्रम जनचौपाल के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त जिला कार्यालय मे आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान बेमेतरा जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे आम नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 25 आवेदन प्रस्तुत किये। प्राप्त आवेदनों मे निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायक हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, स्वामी आत्मानंद स्कूल मे प्रवेश करवाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, आंगनबाड़ियों मे रिक्त कार्यकर्ता के पद के भर्ती की कार्यवाही करने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला श्री संदीप ठाकुर, नवागढ़ श्री विश्वास राव मस्के, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरी सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।