गरियाबंद : जनचौपाल में मिले 25 आवेदन
कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज जनचौपाल में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे 25 नागरिकों की समस्या सुनकर सम्बंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनचौपाल में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, रितु वर्मा, शीतल बंसल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। जनचौपाल में छुरा से पहुंचे हेमनारायण ध्रुवा ने अतिक्रमण हटाने, जान मॉल की सुरक्षा,झूठा आरोप एवं समयमान वेतनमान हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं ग्राम दा बरीभाठा एवं बरही मार्ग तक ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत एवं सड़क निर्माण सम्बन्धी आवेदन दिया। उहोंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।ग्राम कापसीडीह के दयाराम साहू ने सीमांकन और ग्राम बारुला के धनेश्वरी ने अपनी आवास समस्या और अपने जमीन पर जबर्दस्ती ट्रैक्टर चलाने के कारण उतपन्न हुए जीविकोपार्जन की समस्या का निराकरण करने हेतु गुहार लगाई। कलेक्टर द्वारा सभी आवेदकों की समस्या पर सुनवाई करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।।