जांजगीर-चांपा : जैजैपुर में रोजगार पंजीयन, कैरियर मार्गदर्शन एवं मेगा प्लेसमेंट शिविर 8 दिसंबर को
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जैजैपुर में रोजगार पंजीयन, कैरियर मार्गदर्शन एवं मेगा प्लेसमेंट शिविर का आयोजन 8 दिसंबर को प्रातः 11.00 बजे से शासकीय आई.टी.आई. जैजैपुर में किया जा रहा है। रोजगार नया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जावेगा। नया पंजीयन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराकर सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेजो की मूल प्रति के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते है। प्लेसमेंट शिविर में 34 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट शिविर में भारतीय जीवन बीमा निगम नैला द्वारा अभिकर्ता के 30 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 10वीं पास और शहरी क्षेत्रों के 12वीं उत्तीर्ण युवा पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को 5,000 रुपये स्टायफंड देने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा हेल्थ वर्कर बिलासपुर द्वारा सीनियर हेल्थ एडवाईजर के पद पर भी भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आकाश एजुकेशनल एकेडमी जांजगीर द्वारा नर्सिंग शिक्षक -02 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर – 1 पद और डीएमएलटी (DMLT) शिक्षक – 2 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास, पासपोर्ट साईज फोटो आदि प्रमाण पत्रों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।