राजनांदगांव : जप्त शुदा वाहन के संबंध में प्रचलित प्रकरण में सुनवाई 13 दिसम्बर को
न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव के न्यायालय में आबकारी अधिनियम के तहत प्रचलित प्रकरण में जप्त शुदा वाहन स्कूटी सीजी 08 एन 9041 में अवैध मदिरा परिवहन के संबंध में अनावेदक, वाहन स्वामी मनोज कुमार यादव निवासी ग्राम होच्चेटोला थाना मचुआ जिला बालोद की उपस्थिति के लिए आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त राजनांदगांव ब के माध्यम से सूचना पत्र तामिली के लिए प्रेषित किया गया। न्यायालय कलेक्टर राजनांदगांव के प्रचलित प्रकरण में सुनवाई 13 दिसम्बर 2021 को सुबह 11 बजे स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है। नियत तिथि को उपस्थित नहीं होने पर जप्तशुदा वाहन स्कूटी सीजी 08 एन 9041 की राजसात की कार्रवाई की जाएगी।