महासमुंद : 40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 10 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम साकिन सोदिर निवासी श्री योगेश ध्रुव की मृत्यु 23 सितम्बर 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री ओंकार ध्रुव, ग्राम परसाडीह निवासी श्रीमती मनिषा ध्रुव की मृत्यु 19 दिसम्बर 2018 को आग में जलने से होने पर उनके पति श्री दाउलाल ध्रुव, ग्राम परसकोल निवासी गायत्री यादव की मृत्यु 23 मई 2019 को आग में जलने से होने पर उनकी बहन परमेश्वरी यादव और श्री संतन कुमार टंडन की मृत्यु 15 मार्च 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री घसियाराम टण्डन, ग्राम बेलसोंडा निवासी श्री ललित कुमार बघेल की मृत्यु 13 अप्रैल 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री अमरदास बघेल एवं ग्राम तुमगांव निवासी श्री राकेश कुमार की मृत्यु 12 मार्च 2018 को आग में जलने से होने पर उनके पिता श्री गोवर्धन साहू के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम डोंगाखम्हरिया निवासी श्रीमती नरबदिया बाई की मृत्यु 09 अगस्त 2018 को अतिवृष्टि से होने पर उनकी नातिन श्रीमती त्रिवेणी बाई, ग्राम कौहाकुड़ा निवासी श्री फत्तेसिंग नायक की मृत्यु 09 अक्टूबर 2020 को आग में जलने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सानोबाई नायक, ग्राम अनवरपुर निवासी श्री भोपेश साहू की मृत्यु 12 मार्च 2019 को पानी में डुबने से होने पर उनकी माता श्रीमती प्रीति साहू एवं ग्राम टेड़ीनारा निवासी श्री बलीराम की मृत्यु 09 सितम्बर 2019 को सॉप के काटने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती नेेतबाई दीवान के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed