धमतरी : जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने किया सहायक रिटर्निंग अधिकारी में आंशिक संशोधन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन 1984 के नियम 13 के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत नगर पंचायत कुरूद में पूर्व में नियुक्त किए गए सहायक रिटर्निंग अधिकारी में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित आदेश के तहत सहायक रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर नियुक्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुरूद श्री आशीष तिवारी के स्थान पर अब नायब तहसीलदार कुरूद श्री चंद्र कुमार साहू को नगर पंचायत कुरूद के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।