नारायणपुर : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर में 10 दिवसीय निःशुल्क फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण आरंभ
नारायणपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर द्वारा 25 नवम्बर से 10 दिवसीय निःषुल्क फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रषिक्षण आरंभ किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी राषन कार्ड आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 4 फोटो, मनरेगा जॉब कार्ड की छायाप्रति के साथ प्रषिक्षण संस्थान में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर में राजमिस्त्री, घरेलू विद्युत वायरिंग एवं उपकरण सुधार, दुपहिया वाहन मैकेनिक, प्लम्बरिंग, कम्प्यूटराईज्ड एकाउंटिंग, मोमबत्ती निर्माण, एवं आगरबत्ती निर्माण का भी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा। इच्छुक युवक-युवतियां गरांजी में संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण केन्द्र में जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।