बेमेतरा : नगरीय निकाय आम/उप निर्वाचन 2021
बेमेतरा जिले में नगरीय निकाय आम/उपनिर्वाचन नगरपालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्र.05 तथा 11 नगर पंचायत थान खाम्हरिया वार्ड क्र 11 नगर पंचायत-देवकर वार्ड क्र.07 नगर पंचायत-मारो क्र 01 से 15 तक निर्वाचन को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निग आफिसर एक सहायक रिटर्निंग आफिसर (ए.आर ओ ) नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री विलास भोसकर संदीपान ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा के वार्ड क्र.05 तथा 11 के लिए स्वयं कलेक्टर रिटर्निंग अधिकारी होंगे, श्री दुर्गेश वर्मा एस डी एम, श्री होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी बेमेतरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी होगे। इसी तरह थान खाम्हरिया के वार्ड क्र.11 के रिटर्निग अधिकारी श्री एम एल झारिया तहसीलदार, श्री आर सी तिवारी सी एम ओ सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्र 07 के रिटर्निंग अधिकारी श्री चंद्रशेखर चन्द्राकर प्रभारी तहसीलदार साजा, कोमल ठाकुर सी एम ओ देवकर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नगर पंचायत मारो के रिटर्निंग अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के एस डी एम नवागढ,़ श्री प्रकाश चन्द्र साहू तहसीलदार नांदघाट एवं सी एम ओ मारो श्री रामवन सिंह नेताम को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया गया हैं।