दंतेवाड़ा : प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में आर्थिक सहायता स्वीकृत
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में दिए गए प्रावधानों के तहत मृतकों के निकटतम वारिसों के लिए चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की हैं। जिसके तहत दन्तेवाड़ा तहसील अन्तर्गत ग्राम मसेनार खालेपारा निवासी आयतु नेताम की पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस श्रीमती बुदरी नेताम पति आयतु नेताम, ग्राम मेटापाल तुर्रेमपारा निवासी आसमती के निकटतम वारिस पिता श्री बोमड़ा, गीदम तहसील अन्तर्गत ग्राम सालनार गणेश बघेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस श्रीमती जलदई बघेल को चार-चार लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।