कोरिया : कलेक्टर श्री धावडे ने किया अस्पतालों में हो रही आगजनी की दुर्घटनाओं को रोके जाने फायर ऑडिट करने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की कमेटी का गठन
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में संचालित समस्त शासकीय चिकित्सालयों, निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम एवं कोविड अस्पतालों में हो रही आगजनी की दुर्घटनाओं को रोके जाने फायर ऑडिट करने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की कमेटी का गठन किया है। जिसके अनुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर, जिला सेनानी नगरसेना, संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी अनुभाग बैकुण्ठपुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी चिरमिरी, जिला सेनानी नगरसेना, आयुक्त नगरपालिक निगम चिरमिरी एवं संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी अनुभाग चिरमिरी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी खड़गवां, जिला सेनानी नगरसेना, संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं थाना प्रभारी अनुभाग खड़गवां, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ़, जिला सेनानी नगरसेना, संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं थाना प्रभारी अनुभाग मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के लिए गठित दल के सदस्य होंगे।
इसी तरह अनुविभागीय दण्डाधिकारी केल्हारी, जिला सेनानी नगरसेना, संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं थाना प्रभारी अनुभाग केल्हारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनहत, जिला सेनानी नगरसेना, संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं थाना प्रभारी अनुभाग सोनहत तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी भरतपुर, जिला सेनानी नगरसेना, संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं थाना प्रभारी अनुभाग भरतपुर क्षेत्र के लिए गठित दल के सदस्य होंगे।
यह दल सर्वप्रथम जिला कोरिया अंतर्गत शासकीय चिकित्सालय भवनों में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण कर तीन दिवस के भीतर निर्धारित प्रारूप में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। तदोपरांत निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम एवं कोविड अस्पतालों में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।