रायपुर : लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए लेखाप्रशिक्षण परीक्षा 20 दिसंबर से
प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ द्वारा लेखा प्रशिक्षण सत्र मार्च-जून 2020 (संशोधित सितम्बर-दिसम्बर 2021) के लिए निर्धारित परीक्षा 20 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में नियमित के साथ ही स्वाध्यायी परिक्षार्थियों को भी सम्मिलित करने की अनुमति प्रदान की गई है। स्वाध्यायी अर्थात् वे लिपिक वर्गीय कर्मचारी जो पूर्व की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हैं, और जिनका अधिकतम तीन अवसर समाप्त नहीं हुआ है। वे उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित कार्यालय प्रमुख द्वारा प्रेषित निर्धारित प्रपत्र में कर्मचारियों के आवेदन पत्र शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, नगर घड़ी चौक रायपुर में 27 नवंबर 2021, शनिवार तक कार्यालयीन समय में प्राप्त हो जाना चाहिए। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला रायपुर से संपर्क किया जा सकता है।