रायपुर : फोटो : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के जामुल नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 7 करोड़ 02 लाख रूपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया…
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के जामुल नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 7 करोड़ 02 लाख रूपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने लगभग 5 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के कार्यो का लोकार्पण और 1.91 करोड़ रूपए की लागत के कार्यो का भूमिपूजन किया। जामुल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जामुल में स्वामी आत्मानंद स्कूल, 4 तालाबों का सौंदर्यीकरण, 4 वार्डाे में विद्युत खंभे, रेल्वे क्रासिंग रोड के पास सीसी रोड, जामुल शासकीय स्कूल में डोम निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रूद्रगुरू सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।