जगदलपुर : विकास कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करें: कलेक्टर श्री बंसल
कलेक्टर श्री रजत बंसल ने शहर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बुधवार को सुबह दलपत सागर, माँ दंतेश्वरी मंदिर के सामने पुराने टाउन क्लब के रिनोवेशन का कार्य, विवेकानंद स्कूल, इतवारी बाजार, सिटी ग्राउंड, लाल बाग मैदान, धन्वंतरी की दुकानें और पुलिस जिम का कार्य का अवलोकन किया। निरीक्षण दौरे में कलेक्टर श्री बंसल ने दलपत सागर के निकट विकास कार्य में प्रगति लाने के और सागर के समीप मार्ग में रोशनी की व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत टाउनहॉल के रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किए। साथ ही उन्होंने टाउन हाल परिसर स्थल में विभिन्न आयोजन के लिए निर्धारित दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक कार्य करने के लिए नजूल प्रभारी संयुक्त कलेक्टर को निर्देशित किए। इसके अलावा टाउन हाल के समीप के दुकानों में एकरूपता के लिए रंगों की एक थीम बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही विवेकानंद अंग्रेजी स्कूल परिसर के विकास कार्य, इतवारी बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग, सिटी ग्राऊंड, 36 क्वार्टर क्षेत्र और लालबाग मैदान का दौरा किए। लालबाग मैदान में खिलाड़ियों के लिए पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम की व्यवस्था सहित व्यवस्थित पार्किंग और जल निकासी के कार्य के सम्बंध में मौका निरीक्षण कर कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। लालबाग में संचालित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल दुकान का अवलोकन कर जनता को दी जाने सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल, एसडीएम जगदलपुर श्री दिनेश नाग, संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के श्री राजीव बतरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।