बलरामपुर : विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आधार शिविर का आयोजन 12 नवम्बर को
शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से पण्डो व पहाड़ी कोरवा परिवारों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के पहल पर विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है और उन्हें कोरोना से बचाने के लिए इन्ही शिविरों में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाये जा रहे हैं। पहुंचविहीन और दुर्गम इलाकों में निवासरत् पहाड़ी कोरवा व पण्डो परिवारों को शासन की योजनाओं से जोड़ने में आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में उपयोग हो सकेगा। आधार कार्ड न होने से शासकीय योजनाओं से वंचित रहने वाले परिवार अब शासन की योजनाओं से लाभान्वित होंगे। आधार शिविर में पहाड़ी कोरवा व पण्डो बाहुल्य बसाहटों में ऑपरेटरों के द्वारा निर्धारित तिथि में पहुंचकर निःशुल्क आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 नवम्बर को विकासखण्ड वाड्रफनगर के धनवार व हरदीबहरा में, विकासखंड रामचंद्रपुर के बराहनगर, पचावल व सिलाजु, विकासखंड बलरामपुर के कण्डा व सीतारामपुर, विकासखण्ड राजपुर के बाड़ीचलगली व बासेन, विकासखण्ड शंकरगढ़ के पहरी व सिलफिली तथा कुसमी के कसेड़ी व चटनिया में आधार कार्ड बनाने हेतु शिविर का आयोजन होगा। शिविर में निःशुल्क आधार कार्ड के साथ ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।