MP: भिंड में वायुसेना का विमान क्रैश , विमान का पायलट सुरक्षित
भिंड में एयरफोर्स का विमान क्रैश हो गया। जिले के मन का बाग गांव के बीहड़ में वायु सेना का विमान क्रैश हो गया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से बाहर हाे गए थे, इसलिए वह सकुशल हैं।
एयरफोर्स ने बताया कि वायुसेना के मिराज 2000 विमान ने गुरुवार सुबह सेंट्रल सेक्टर में उड़ान भरी थी. उड़ान के बाद विमान में तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ. इसके बाद पायलट ने खुद को सुरक्षित निकाल लिया. विमान भिंड में क्रैश हो गया.