लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज क्राइम ब्रांच में पेश होंगे
पुलिस ने पूछताछ के लिए आशीष मिश्रा को सुबह 11 बजे बुलाया था. शुक्रवार को नोटिस के बावजूद आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे.
लेकिन आज आरोपी आशीष मिश्रा वकीलों के साथ लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में आईजी इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की लुका-छिपी कई सवाल खड़े कर रही है. विपक्षी दलों का कहना है कि अगर वो बेगुनाह हैं तो पुलिस के सामने पेश हों.