किन्नरों ने संबंध बनाने के लिए युवक पर बनाया दबाव,मना करने पर उतारा मौत के घाट
मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से हत्या का मामला सामने आया है।किन्नरों ने चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। यह मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला बुधवार का है। मृतक का नाम दिव्यांशु बताया जा रहा है।जो कि रियल स्टेट कंपनी का सेल्स डायरेक्टर है।बुधवार की रात युवक जब अपने साथी के साथ घर लौट रहा था तभी सामने से तेज रफ़्तार में आ रहे बाइक सवारों ने रोका।उनके साथ एक किन्नर थी जिसे हमलावर अपने साथ ले जाने को कहने लगे न मानने पर उन्होंने युवक पर चाकू से हमला कर दिया।परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस द्वारा मामले की जाँच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आरोपी की पहचान की गयी। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने गुनाह काबुल किया और बताया कि वो मृतक पर जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने के दबाव बना रहे थे न मानने पर उसकी हत्या दी।