Sarkari Naukri : सैनिक स्कूल में पीजीटी-टीजीटी से लेकर मल्टी टास्किंग स्टाफ तक की वैकेंसी, 71000 तक है सैलरी

बिहार के सैनिक स्कूल, गोपालगंज में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, वार्ड बॉय और एमटीएस जैसे पदों पर भर्ती निकली है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 16 वैकेंसी है. सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वाले सैनिक स्कूल सोसाइटी के तहत काम करता है. सैनिक स्कूल गोपालगंज में निकली भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन फॉर्म का प्रारूप सैनिक स्कूल गोपालगंज की वेबसाइट https://www.ssgopalganj.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं.

अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरकर प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज, पीओ- हथवा, जिला- गोपालगंज- 841436 पते पर भेजना है. आवेदन फॉर्म के साथ सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और 500 रुपये का एक क्रॉस्ड बैंक ड्रॉफ्ट भेजना है. हालांकि एससी व एसटी को आवेदन शुल्क के रूप में बैंक ड्रॉफ्ट 400 रुपये का ही भेजना है. यह बैंक ड्रॉफ्ट प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज के फेवर में होना चाहिए. जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नरानिया ब्रांच ( कोड-09212), जिला गोपालगंज (बिहार) में पेअबल होना चाहिए.

पीजीटी केमेस्ट्री- 01
टीजीटी कंप्यूटर साइंस- 01
मेडिकल ऑफिसर- 01
वार्ड बॉय- 01
एमटीएस- 12

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
पीजीटी केमेस्ट्री- केमेस्ट्री में एमएससी की डिग्री न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ. इंटीग्रेटेड एमएससी हो तो उसमें अंकों की बाध्यता नहीं है. साथ में बीएड किया होना चाहिए. इसके साथ अंग्रेजी में टीचिंग में सक्षम होना चाहिए.

टीजीटी कंप्यूटर साइंस- कंप्यूटर साइंस में बीटेक, आईटी में बीसीए होना चाहिए.
मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
वार्ड बॉय- 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में आसानी से बात कर सकने में सक्षम.
एमटीएस- कुक, मैसन, कारपेंटर, वेल्डर, गार्डनर और इलेक्ट्रिशियन को वरीयता दी जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी

पीजीटी- बेसिक पे- 47600 रुपये प्रति माह
टीजीटी- 44900 रुपये प्रति माह
मेडिकल ऑफिसर- 71000 रुपये प्रति माह
वार्ड बॉय- 18000 रुपये प्रति माह
एमटीएस- 21060 रुपये प्रति माह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed