भारी बारिश के कारण गिरा मकान ,एक ही परिवार के सात लोगों की हुई मौत
कर्नाटक : कर्नाटक के बेलगावी जिले में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक घर गिरने से तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।यह हादसा बादल-अंकलगी गांव में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक परिवार के वयस्क निर्माण मजदूर के रूप में काम करते थे और एक पुराने घर का नवीनीकरण कर रहे थे। घर के ढहने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई।मृतकों की पहचान अर्जुन खनागवी (48), उनकी पत्नी सत्यव खनागवी (48), बेटियां – लक्ष्मी (17) और पूजा (8), उनके रिश्तेदार गंगाव खनागवी (50), सविता खानगवी (28) और काशव कोलप्पनवर (8) के रूप में हुई हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही जिला प्रभारी को घटनास्थल का दौरा कर सभी जरूरी कदम उठाने की निर्देश दिया है।