बेमेतरा : सेवा सहकारी समितियो में धान एवं उद्यानिकी फसलों के किसानों का पंजीयन प्रारंभ
सेवा सहकारी समितियो में धान एवं उद्यानिकी फसलों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। जिन किसानों ने खरीफ 2020 में सेवा सहकारी समितियों में धान बेचने हेतु पंजीयन नही कराया था या ऐसे किसान जो इस वर्ष खरीफ 2021 में पहली बार धान फसल ले रहे है वे सभी किसान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् सेवा सहकारी समितियो में आवेदन देकर पंजीयन करवा सकते है। इसी प्रकार जिले के जिन किसानों के द्वारा अभी खरीफ 2021 में उद्यानिकी फसल साग-सब्जी, फल एवं मसाले वाली फसलें लगाई गई है, वे सभी भी किसान राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् अपने क्षेत्र ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों/उद्यानिकी अधिकारियों के माध्यम से सेवा सहकारी समितियो में आवेदन पत्र के साथ ऋण पुस्तिका, आधारकार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा कर कृषि आदान सहायता राशि प्राप्त करने हेतु पंजीयन करवा सकते है। जिन किसानों के द्वारा वर्तमान में राजीव गांधी किसान न्याय योजना में पंजीयन करवाया जा चुका है ऐसे पंजीकृत कृषक यदि अपने पंजीकृत जानकारी में पंजीकृत फसल, रकबे, आधारकार्ड, बैंक खाता विवरण एवं वारिसाना हक में कुछ सुधार करना चाहते है तो वे आवेदन एवं संबंधित दस्तावेजों के साथ सेवा सहकारी समितियो में संपर्क कर अपनी पूर्व की जानकारी में सुधार करवा सकते है।